Skip to main content

क्या उसका दिल तोड़ दूँ?

Art By : Aakanksha Nanda

दोस्ती में किए उसके हर प्रयास का
मैंने दिल से सम्मान किया।
फिर इक दिन उसने हमारे
इस रिश्ते को प्यार का नाम दिया।

उसके इन वादों से
क्या अपना मुख मोड़ लूँ?
क्या उसका दिल तोड़ दूँ?

मेरे उस टूटे दिल के शव को
मैं दफना नहीं पाऊँगी।
कितनी भी कोशिश कर लूँ उसे मैं
अपना नहीं पाऊँगी।

क्या उसे समझाने की
नाकाम कोशिश पर जोर दूँ?
क्या उसका दिल तोड़ दूँ?

अब अजीब उदासी में
वो बिखरा रोज़ लगता है।
अब उसका मेरी परवाह करना,
मुझको बोझ लगता है।

विश्वास और चाहत को क्या
नफ़रत से जोड़ दूँ?
क्या उसका दिल तोड़ दूँ?

आज भी मुसीबत में रहूँ अगर मैं,
तो वो फ़ौरन चला आता है।
और मेरी खुशियों पर वो
अधिकार नहीं जताता है।

नयी भोर की इस, चमक के समक्ष,
क्या काला साया ओढ़ लूँ?
क्या उसका दिल तोड़ दूँ?

पर उसे तड़पता हुआ भला मैं
कैसे देख पाऊँगी?
उसकी सावली आँखों से मैं
कैसे नज़र मिलाउँगी?

दोस्ती और प्यार के दरमियाँ
क्या उसका साथ छोड़ दूँ?
क्या उसका दिल तोड़ दूँ?
            क्या उसका दिल तोड़ दूँ...... ?
-दीपक कुमार साहू
-Deepak Kumar Sahu
06/07/2018
04:12:11 PM

Comments

  1. What a brilliant mind u have bro..really inspiring Nd ur thinking r just mesmerizing

    ReplyDelete
    Replies
    1. रात मे सूरज भी थक के चूर होता है,
      कभी हालात ऐसे भी होते है कि इंसान भी मजबूर होता है,
      धरती मे फरिस्ते चाहे हो न हो,
      एक दीपक जैसे खोनिनूर भी होता है।

      Delete
  2. U expressed the exact feeling one can have at that thin line between love and friendship... Great piece ... Keep writing 😊😊😊

    ReplyDelete
  3. Thanks a lot Upasna... 💝💝
    I am glad that you liked it 😇

    ReplyDelete
  4. Bahut khub yaar. . Bahut hi sundar se tumne shabd ko peeroya hai... Aise hi likhte rho mere kavi... ❤❤❤

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तुम, मैं और दो कप चाय।

Art By : Amrita Patnaik  दिसम्बर की ठंड और मुझसे दूर तुम। मानो खुद के ही शहर में हो गया मैं गुम। आज भी हर सुबह, वो शाम याद आए, तुम, मैं और दो कप चाय । कड़कती ठंड में भी तुम जैसे, सुबह की हल्की धूप। ढलती शाम में भी निखरते चाँद का प्रतिरूप। वो सारे शाम, जो हमने साथ बिताए, तुम, मैं और दो कप चाय । साथ चलते - चलते उस शाम, तुमने चाय की फरमाइश की। और मेरे ना कहने की तो कोई गुंजाइश न थी। बहुत खूबसूरत लगती हो जब, होठों की मुस्कान, आँखों में आ जाए, तुम, मैं और दो कप चाय । बनते चाय में आता उबाल, जैसे तुम्हारे नाक पर गुस्सा। छोटी - मोटी नोकझोंक, वो भी हमारे प्यार का हिस्सा। तेरा मुझे डाँटना, आज भी मुझे रिझाए, तुम, मैं और दो कप चाय । दोनों हाथों से चाय का गिलास पकड़कर, तुम्हारा वो प्यार से फूँक लगाना। उन प्यारी - प्यारी अदाओं से दिल में मीठा हूँक उठाना। फिर गिलास को चूमती वो गुलाबी होंठ, हाय!!!! तुम, मैं और दो कप चाय । हर चुस्की पर सुकून से तेरा, वो आँखें बंद कर लेना। और खुली आँखों से तुम्हें तकते - तकते मेरा जी...

छठ पूजा

Image Generated by Meta AI रहे दुनिया में कहीं भी पर इस दिन संग आते हैं  बिखरे बिखरे मोती छठ के धागे में बंध जाते हैं...  ये चार दिन साथ पूरा परिवार होता है,  कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है...  भोरे भोर नहाकर सब कद्दू भात खाते हैं,  सात्विक भोजन का अर्थ सारी दुनिया को समझाते हैं,  साफ़ हमारा अच्छी तरह घर द्वार होता है,  कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है...  लकड़ी के चूल्हे पर खरना का प्रसाद बनाते हैं  बच्चे बूढे रोटी खीर, केले के पत्ते पर खाते हैं  दिनभर की भूखी व्रती का ये एकमात्र फलाहार होता है  कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है...  अगले दिन, बाँस की टोकरी में सारे फल सजाते हैं  विश्व-प्रसिद्ध, सबसे स्वादिष्ट, ठेकुआ हम पकाते हैं...  पाँव में अलता और सिंदूर का श्रृंगार होता है  कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है...  मैथल - मगही में सभी लोकगीत गाते हैं  अमीर - गरीब नंगे पाँव चलके घाट आते हैं सर पर रखा दउरा जिम्मेदारी का भार होता है कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है... फल फूल, धूप कपूर, घाट पर शोभ...

मेरे सपनों का भारत...

मेरे सपनों का भारत Art By Ananya Behera Drawn By : Anwesha Mishra कल रात को मैंने एक सपना देखा। सपने में वतन अपना देखा। मैंने देखा कि भारत बन गया है विकासशील से विकसित। जहाँ बच्चे से लेकर बूढ़े सभी थे शिक्षित। लोग कर चुका कर अदा कर रहे थे अपना फर्ज़। और काले धन से मुक्त होकर भारत पे नहीं था करोड़ों का कर्ज़। मेरे सपने में तो भारत अमेरिका के भी विकास के करीब था। उस भारत में, हरेक के पास रोज़गार और कोई नहीं गरीब था। जहाँ हर ओर मज़बूत सड़क, ऊँची इमारत और खेतों में हरयाली थी पर्याप्त। जहाँ विज्ञान का विकास और सर्वश्रेष्ठ थी यातायात। जहाँ उच्चतम तकनीकी विकास और विकसित था संचार। जहाँ नेता भलाई करते थे और शून्य पर था भ्रष्टाचार। मेरा सपना यहीं तक पहुँचा था कि हो गयी भोर। मेरी नींद टूट गई सुनकर गली में एक शोर। गली में कोई ऐसा गर्जित हुआ। कि स्वप्न को छोड़, वास्तविक भारत की ओर मेरा ध्यान आकर्षित हुआ। इस शोर ने मुझे देर से सोने की दे दी थी सजा। मैंने खिड़की खोलकर देखा कि शोर की क्या थी वजह? मैंन...