जब वक़्त हो और कोई पूछ ले
कैसे हो, वो है प्यारी बातें,
जब बेवक़्त हो और कोई कह दे
कुछ नहीं होगा वो है प्यारी बातें ।
जब तुम खुश हो और कोई हँसके
खुश हो जाये, वो है प्यारी बातें।
जब तुम किस्मत को कोसो और कोई
तुम्हारे हाथों को पकड़ कर थाम ले
एक लम्हे के लिए ,वो है प्यारी बातें।
जब तुम हो सहारा किसी का,
और कोई आगे बढ़े ज़िन्दगी में,
वो है प्यारी बातें।
और जब तुम्हारे साथ कोई न हो,
और कोई पलके झपका के तुम्हारी हँसी ले आये,
वो है प्यारी बातें।
जब तुम आँखें मूँद लो गम में,
और कोई आँखों ही आँखों में याद हो,
वो है प्यारी बातें।
जब तुम टूट रहे हो,और किसी को
याद कर रहे हो, और वो सामने आ जाये,
वो है प्यारी बातें।
और जब तुम याद करो उन सारी बातों को,
जो तुम्हें खुश करे और उन्हें हमारी याद आ जाये,,
वो है प्यारी बातें।
-शिवा
17sept / 2016
Superb bro
ReplyDeleteThank you bhai shivam!!👍
DeleteAmazing
ReplyDeleteThank you,!
Delete☺️👍
ReplyDeleteGazab
ReplyDeleteThanks ☺️
Delete