Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

Shayari No. 13

 तुम्हारा अंजाम इतना आम नहीं होना चाहिए था पता था कि तुम चले जाओगे, ऐसे ही जाओगे, जानते थे, पर ये दिल मानने को तैय्यार नहीं था

Shayari No. 12

 टूट गया ना फिर एक बार? तुमने ही ज़िद की थी, फिर से प्यार करने की...

Shayari No. 11

 Shayari No. 11 सूख गए रे आँसू, खामोश हैं चीखें... अब कैसे विश्वास दिलाएं, दर्द हमें भी होता है...

Shayari No. 10

 Shayari No. 10 वो शहर पराया लगता है अब, इसलिए नहीं कि मैं वहाँ नहीं रहता, ब्लकि इसलिए कि मेरे यार वहाँ से चले गए... और महबूब की डोली उठ गई...

Shayari No. 9

 Shayari No. 9 कभी मिलो फुर्सत में तो हिसाब कर लेंगे, तुम जी भर डांट देना, मैं मन भर रो लूँगा,, फिर जुदा हो लेंगे...

Shayari No. 8

 Shayari No. 8 डर लगता है सन्नाटों से मुझे, खामोश रह कर कई अपनों को खोया है मैंने...

Shayari No. 7

 Shayari No. 7 दिल धड़कता है, आवाज सुन लो ज़रा। मंजिल की ओर ये आगाज बुन लो ज़रा।  खुदा से तुमको पाने कि की है हसरत,,  आँखों ही आँखों में मुझे चुन लो ज़रा।

Shayari No. 6

 Shayari No. 6 ये जो है मेरे पास वो किसी जन्नत से कम नहीं,, भूखे पेट, लंबा सफर कदमों से तय किया है मैंने... 

Shayari No. 5

 Shayari No. 5 ये पल पल का कोसना, ताने और बद्दुआएं तेरी, सह लेता हूँ चुप चाप, क्यूँकि जब टूटा था मैं, तब बिखरने से बचा लिया था तूने इसीलिए तेरा कर्जदार हूँ मैं....

Shayari No. 4

 Shayari No. 4 "बातें बड़ी अच्छी बना लेते हो..."  कमबख्त ने ये कह कह कर मुझे शायर बना दिया...

Shayari No - 3

 Shayari No. 3 कुछ कर्जा है तुम्हारा हम पे, वर्ना कुछ बातें ऐसी कहीं हैं तुमने कि कोई और कहता तो मुड़कर भी ना देखते उसे...

Shayari No. 2

 Shayari No. 2 हर ख्वाहिश का गला मैं खुद घोट देता हूँ,, तूने रवैय्या यूँ बदला कि तेरे एहसान अब भीख लगने लगे हैं... 

Shayari No. 1

 Shayari No. 1 तुमने मोहब्बत को यूँ अय्याशी का नाम दे दिया, कि अब मुस्कराते भी हैं तो पर्दा करते हैं...

कहानी अभी खत्म नहीं हुई है - अध्याय 5

अध्याय 5   मैं कुछ क्षण के लिए अचंभित रह गया फिर मुस्कराते हुए कहा - नहीं। वह बोला सच बोलिए। मैंने कहा सच बोल रहा हूँ। फिर वह बोला - मेरी एक जी. एफ. है ।मैं बोला - क्या? फिर वह बोला - एक लड़की से मैं करता हूँ। पर मुझे नहीं पता कि वो मुझसे करती है कि नहीं? मैंने पूछा - कहाँ पर रहती है वो? तब उसने बताया कि सिक्किम में। मैंने फिर उसका नाम पूछा। तब उसने बताया कि उसका नाम दृश्या है - उसने धीमे स्वर में कहा। मुझे ठीक से सुनाई नहीं दिया। मैं बोला क्या? क्रिस? फिर उसने कहा क्रिस नहीं दृश्या। मैंने कहा क्या? दिशा? उसने कहा दिशा नहीं दृश्या। आपका कान खराब हो गया है। मैंने कहा - वह नेपाली है ना? तो वो बोला नहीं। वह भी बाहर से आई है मेरी तरह। इस पाँचवी कक्षा के छात्र ने मुझे बड़ा प्रभावित किया मैं मन में हस्ते हुए कहने लगा इक हमारी ही जिंदगी तन्हा रह गई।  मैंने एक लेखक की तरह आलोक की मानसिकता पर शोध करना चाहा। हमारी बातें चलती रहीं। उसने कहा - आपको आपके दोस्त चिढ़ाते हैं? मैंने कहा - अभी तो नहीं पर पहले बहुत चिढ़ाते थे। मैंने यही सवाल उससे किया। उसने कहा कि "हाँ मेरे दोस्त मुझे आलू

Payal aur Main

पायल और मैं  चौदह साल की हुई तो  मेरे बड़े होने की ख़बर उड़ी।  और तभी ये पायल  आकर मेरे दिल से जुड़ी।  पहले सिर्फ शौक था, फिर जुनून  और अब ये मेरा हिस्सा है।  जिसके सुकून के बिना जीवन जैसे  इक अधूरा किस्सा है।  जब ये मेरा शौक था,  तब श्रृंगार था।  चलते वक़्त बजते घुँघरू  मानो खुशियों का संसार था।  सबसे सुंदर हो मेरे पायल!  ये मेरा जुनून बन गया।  रफ़्ता - रफ़्ता जाने कैसे  ये मेरा सुकून बन गया।  मैं इनसे खुब खेलती हूँ,  साथी सम अपना मन बहलाती हूँ।  कभी माथे पे, कभी गले पे,  तो कभी होठों पर सजाती हूँ।  मेरे पैरों में ग़र पायल ना दिखे  तो समझ लेना मैं उदास हूँ।  हूँ तब बहुत अकेली  चाहे किसी के भी पास हूँ।  जब बड़ी हुई, घर से दूर हुई,  तब यही मेरे साथ थे।  अनजान शहर, अनजान लोग,  अनजान दिन और रात थे।  हर नाकामयाबी ने सच मुझे  अंदर से तोड़ रखा है।  पर इस पायल ने डोर बनके  मेरे कण - कण को जोड़ रखा है।  कोई मर्यादा कहता है इसे तो कोई  कहे कि बेड़ियों का धोखा है।  पर हमेशा इसने मुझे  गलत रास्तों पर जाने से रोका

Tere Aane Se Jana

Art By Amrita Patnaik  तेरे आने से जाना  कि खुशियों का आ जाना क्या होता है... तेरे संग बिता कर पल जाना  कि असल ख़ज़ाना क्या होता है... तूने हाथ थामा तो जाना  कि सच में अपनाना क्या होता है...  सिर्फ बातों में नहीं बल्कि  सच्चा साथ निभाना क्या होता है...  तेरी आँखें उठी तो जाना  कि नज़रों का टकराना क्या होता है...  तेरी आँखें झुकी तो जाना  नशीला मैखाना क्या होता है...  तुझे बाहों में लिया तो जाना  कि दुनिया का सीमट जाना क्या होता है...  तेरा हाथ छुटा तो जाना  कि किस्मत पलट जाना क्या होता है...  तुमने हिम्मत दिया तो जाना  कि जीवन में बढ़ जाना क्या होता है...  तुम साथ खड़ी हुई तो जाना  कि दुनिया से लड़ जाना क्या होता है... तुझे उदास देखा तो जाना  दिल का भर जाना क्या होता है...  तुझे हस्ते हुए देखा तो जाना  एक मुस्कान पे मर जाना क्या होता है... -दीपक कुमार साहू

कहानी अभी खत्म नहीं हुई है - अध्याय 4

अध्याय 4   मैं जब अंदर गया तब बातों बातों में पता चला कि इंदु दीदी के पति यानि मेरे जीजाजी छत पर हैं। नहाने के बाद मुझे अपने बाल बनाने थे। आईना और कंघी हमारे बैग में था। पूछने पर पता चला कि बैग भी ऊपर के कमरे में है। इस कारण मैं ऊपर चला गया। वहाँ तीन कमरे थे। ढूँढते ढूँढते मैं तीसरे कमरे में गया तो देखा कोई सो रहा था। मैंने सोचा हो ना हो यही जीजाजी हैं। मैं उन्हें उठाना नहीं चाहता था। चुपचाप मैं अंदर गया। अपनी बैग की चेन खोली कि तभी मुझे लगा कि चेन की आवाज से वे उठ गए होंगे। अब मैं बाल सवार रहा था कि दीदी आ गई। उन्होंने मेरा परिचय करवाया। मैं उस वक़्त नहीं जानता था कि जीजाजी इस कहानी के अहम किरदार बनने वाले हैं। उन्होंने मुझे पास बिठाया। फिर हम बात करने लगे। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि जीजाजी भारतीय थल सेना में हैं। ऊँचे लंबे कद के, हट्टे - कट्टे ताक़तवर इंसान। सांवला रंग और बुलंद आवाज है इनकी। वो मुझसे पूछने लगे, आप उड़ीसा से आए हैं? उड़ीसा में कहाँ से? वगैरह वगैरह। उनका चरित्र बड़ा मोहक है। उनसे बात करके मुझे बहुत अच्छा लगा। वो मुझसे उड़ीसा के बारे में पूछते रहे, मैं बत

Will you marry me?

Deep when you sleep I want to crawl ur heart.. Want to hold ur hands very  tight, So that nothing tear us apart... On the long  nights  I want to hold you tight, Make you feel future  Together we can lit it bright... On the verge of love  To call you my bae With you forever I want this time to stay.. How to say how much  You are to me dear, I always wish you  With me close and near I want to make somthing Very sharp and very clear, You are mine kitty cat And my teddy bear 🐻 Can you feel it  Oh My cutie dear 💕, I want to express  As I have nothing to fear... My dear kitty cat I want you to marry, Give all responsibility And your duties to carry... I want a life with you  Forever and ever to set, Holding your hand asking you Will you marry me my kitty cat? -Preet Tripathy

You are my forever Bestfriend

One and one  Together we shine, I just  say you  you are forever mine... I promise our friendship Will never fade, Even my heart stops And I am dead... Still remember the starting  Like how we meet, Sharing thousands of memories In the years sheet... With a pure heart You are in a way , I wish till eternity We never part away... Words are  very less  To express all my feelings, You are my so special I will never stop loving... Such friends are rare And are very few, I fell so lucky  to have you... Down the memory lane You showed me your care, You are the only company I never want to share... The best of our years May flow down like a river, You will stay in my  heart forever and ever... A forever friendship  that we possess, A loyalty that  Always impress... Our story will  grow With each passing day, Because you by my side, Everything will always be okay. You know I will love

दो कप चाय।

दो कप चाय। चोट खाये अर्सा हुआ  दर्द अब तक काफिल है, ये गम की नदिया भरी नही  कुछ जख्म और कह रहे हमे भी तुम्हारे काफिले मे होना सामिल है। अर्ज़ किआ है, हस्तियां बनते नही युही , युही नही महल बनाने मे  ज़माने लग जाते है । कही तो ठोकर लगी होगी, कही तो सिरहाने चढ़ना हुआ होगा दुख तकलीफ आते जाते रहते है हर किसी के जीवन मे कही तो इन सब से आगे बढ़ना हुआ होगा। कद्र क्या करोगे किसी और के ज़ख्म की अभी तो तुम्हारी न खाल पूरी आयी है, ज़िन्दगी कुछ घुटों मे खत्म  होनी वाली बस दो कप चाय है। Writer  Shiva rajak 4 april 2020 12.33 am

दिल लगा रही नही है।😋

आग लगी है दोनों तरफ,💥 पर वो जाता रही नही है, दिल में हूँ बस मैं ही मैं पर वो बता रही नही है।💕 क्या पता क्या ढूंढ रही मुझमे और, वो अब सता रही नही है, वो खुश है बहोत मेरे साथ पर वो जाता रही नही है,❣️ वो दिल लगा रही ,पर फिर भी दिल लगा नही रही है।😶 मैं हूँ अब दिन ब दिन की कहानियों में उसके,🙄 हर रोज़ के सरारतो में भी मैं सामिल हूँ😁 मैं जनता हूँ सब कुछ  पर ये बात है की वो दिख रही नही है ,😅 जो भी है हमारे बीच वो जाता रही नही है, वो दिल लगा रही नही है।❣️ कोशिश कर रही है दूर रहने की मुझसे,😶 पर दूर रह पा रही नही है,😁😋 वो डर रही है किसी बात से सायद 🤔 पर बात ज़ुबान कह पा रही नही है।😏 वो डर के दिल लगा रही है, पर दिल लगा पा रही नही है,😓 वो जाता नही पा रही है पर दिल से दिल लगा नही पा रहा रही।😶 पर ये कायनात है की मानती नही,😁 वो उसे सीखा रही है😅 मोहब्बत मेरी उसे पल पल दिखा रही है,💥 एक ही दिल जी उसके पास💕 जल्द ही मुझे देने आ रही है😁😅 वो जो मोहब्बत है न  मेरी, अब मेरी होने जा रही है,😍😍 अब वो बातों बातों में बता रही  है  वो अब मुझसे दिल लगा रही है। ❤️ वो  दिल लगा रही है।।

दिन ढल- ढल जाए।

ओझल - ओझल हर पल - पल सहम - सहम कर ढल - ढल जाए  ज़िन्दगी मे दिन- दिन होते ऐसे के बदल- बदल जाए। दर - दर फिरे - फिरे डर - डर  गिरे - गिरे घर - घर उमीद  हाथो से फिसल -  फिसल जाए , दिन - दिन ऐसे - ऐसे बस ढल- ढल जाए। मौके छूटते- छटते है कही निकल - निकल जाए फिर ये दिल  दुबक के , डर के सहम - सहम कर फिर से संभल - संभल जाए। कहि कही पर होनी तो होगी मंज़िल - मंज़िल जहा  ले जा रहा है ये दिल-  दिल । दिन-  दिन निकल - निकल असफलता का सफर  सफल - सफल दिन ढल -ढल  जीत - जीत है कल - कल । तू चले चल ,  दिन ढले , रातें मे बदल जाए कल। Writer  Shiva rajak 5 feb 2020 1.24 am

तू चलता जा, बस चलता जा।

अपनी एक अलग पहचान बनाने के खोज में, जिम्मेदारियों के बोझ में, तू चलता  जा , बस चलता जा । दुष्वारियों के साथ, अलग ही मुकाम के चाह में तू जलता जा तू चलता जा ,बस चलता जा परेशान मत हो, ढूंढ रहा है तुझे वो, जो तेरे सफर की है मंज़िल बस उमीद लिए तू कार्य करता जा ,करता जा बस चलता जा , तू चलता जा। माना, खामियां है बहोत तुझमे, दुनिया भी कोनसी जो सरीफ है, तू अपनी ही धुन बनाता जा, धुन को निखारता जा, तू बनता जा , बस बनता जा, तू चलता जा ,बस चलता जा । एक दिन चाह होगी दुनिया को तुझे भी सुनने की, तू बस हर चोट के साथ, और निहरता जा, निखरता जा, तू चलता जा, बस बनता जा । वो जो लिखा है खुदा ने, होना ही है एक दिन जरूर, मौत तो नसीब मे लिखी है हर किसी की, पर मरता कोंन है हज़ूर। पर मिट्टी में फिर से मिलने से पहले कुछ अच्छा ऐसा करता जा, हर किसीको नही सही , पर किसी के दिल मे तो घर करता जा करता जा ,तू चलता जा, बस चलता जा। ये तो किरदार का खेल है, नाम, रुतबा, और पैसा सब बकवास है, मेहनत की कसम को बांध हाथो में और चलता जा, बस चलता जा। डरना या रुकना मत, इस दु