Art By Amrita Patnaik |
तेरे आने से जाना
कि खुशियों का आ जाना क्या होता है...
तेरे संग बिता कर पल जाना
कि असल ख़ज़ाना क्या होता है...
तूने हाथ थामा तो जाना
कि सच में अपनाना क्या होता है...
सिर्फ बातों में नहीं बल्कि
सच्चा साथ निभाना क्या होता है...
तेरी आँखें उठी तो जाना
कि नज़रों का टकराना क्या होता है...
तेरी आँखें झुकी तो जाना
नशीला मैखाना क्या होता है...
तुझे बाहों में लिया तो जाना
कि दुनिया का सीमट जाना क्या होता है...
तेरा हाथ छुटा तो जाना
कि किस्मत पलट जाना क्या होता है...
तुमने हिम्मत दिया तो जाना
कि जीवन में बढ़ जाना क्या होता है...
तुम साथ खड़ी हुई तो जाना
कि दुनिया से लड़ जाना क्या होता है...
तुझे उदास देखा तो जाना
दिल का भर जाना क्या होता है...
तुझे हस्ते हुए देखा तो जाना
एक मुस्कान पे मर जाना क्या होता है...
-दीपक कुमार साहू
Nice one bhai....
ReplyDeleteSo Beautiful😍❤
ReplyDeleteThank you Manasvi
DeleteOhhh bhai bhai bhai.... Ecstatic..
ReplyDelete