Skip to main content

आज इतनी शिद्दत से...

आज इतनी शिद्दत से… 
Shot by : Preet Tripathy 

Shot By : Preet Tripathy 

तेरे जाने के बाद ये
हंँसी मुझसे रूठ गई है।
शायद उसी बस - स्टाॅप पर
मेरी खुशी छुट गई है।

मेरे उतरे चेहरे का सबब आँखें बता रही है।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

नम आँखों और मुस्कुराते लबों से 
मैंने तुझे विदा किया।
जाते हुए बस ने 
दिल को दिल से जुदा किया।

आज मेरी आँखें, बनके बादल, बरसते ही जा रही है।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

तेरे बिन इस गुलशन का
हर गुल उदास है।
पर मेरे दिल का खयाल रखना, 
वो तो तेरे पास है।

मेरी लिखी कविता भी तुझसे प्यार जता रही है।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

तेरी हंँसी न देख, नदियाँ
जैसे थम सी गई है।
पलकों में आकर आँसू
मानो जम सी गई है।

पूनम के चाँद में भी तेरी सूरत नज़र आ रही है।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

वो प्यारे - प्यारे लम्हें 
तेरे रूठने और मनाने का।
वो तेरा मुझे बेवजह, 
बात - बात पर सताने का ।

वो छोटी - छोटी बातें, बनके स्मृति, मुझे सता रही है।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

घड़ी - घड़ी ये सोचता हूँ
कि तुम क्या कर रही होगी? 
फिर हँसकर कहता हूँ
“मुझे ही याद कर रही होगी।”

शायद ये पंक्ति पढ़कर तू भी मुस्कुरा रही है।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

आज भी भोजन करते वक्त एक ही सवाल
मन में मेरे, होता है कहीं ना कहीं… 
“मेरी नखरेवाली” तूने समय से
खाना खाया होगा भी या नहीं? 

तेरे गुस्से से भरा चेहरा न देख, 
ये आँखें तरसती जा रही है।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

“ना जाने तू कैसी होगी?”
मन बार - बार ये क्यूँ कहता है? 
लोगों के भीड़ के बीच भी 
इक खालीपन सा क्यूँ रहता है? 

शायद ये दुनियाँ हमें बिरह का सबक सिखा रही है।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

तुझसे बात नहीं होती जब
मन क्यूँ इतना दुखता है।
पता है, जब मुस्कुराती है ना तू, 
तब समय का पहिया रुकता है।

तेरे तेज़ के आगे ये धूप भी शर्मा रही है ।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

“लौट आओ ना!!” कि तुम बिन यहाँ 
मुझे कुछ भी नहीं भा रहा है ।
तुमसे इतना दूर यहाँ 
अकेले जिया नहीं जा रहा है।

मेरी हर साँस, बस तुझे ही बुला रही है ।
आज इतनी शिद्दत से तेरी याद आ रही है।

-दीपक कुमार साहू
-Deepak Kumar Sahu
30/09/2017
11:39:25 AM

Comments

Popular posts from this blog

तुम, मैं और दो कप चाय।

Art By : Amrita Patnaik  दिसम्बर की ठंड और मुझसे दूर तुम। मानो खुद के ही शहर में हो गया मैं गुम। आज भी हर सुबह, वो शाम याद आए, तुम, मैं और दो कप चाय । कड़कती ठंड में भी तुम जैसे, सुबह की हल्की धूप। ढलती शाम में भी निखरते चाँद का प्रतिरूप। वो सारे शाम, जो हमने साथ बिताए, तुम, मैं और दो कप चाय । साथ चलते - चलते उस शाम, तुमने चाय की फरमाइश की। और मेरे ना कहने की तो कोई गुंजाइश न थी। बहुत खूबसूरत लगती हो जब, होठों की मुस्कान, आँखों में आ जाए, तुम, मैं और दो कप चाय । बनते चाय में आता उबाल, जैसे तुम्हारे नाक पर गुस्सा। छोटी - मोटी नोकझोंक, वो भी हमारे प्यार का हिस्सा। तेरा मुझे डाँटना, आज भी मुझे रिझाए, तुम, मैं और दो कप चाय । दोनों हाथों से चाय का गिलास पकड़कर, तुम्हारा वो प्यार से फूँक लगाना। उन प्यारी - प्यारी अदाओं से दिल में मीठा हूँक उठाना। फिर गिलास को चूमती वो गुलाबी होंठ, हाय!!!! तुम, मैं और दो कप चाय । हर चुस्की पर सुकून से तेरा, वो आँखें बंद कर लेना। और खुली आँखों से तुम्हें तकते - तकते मेरा जी...

छठ पूजा

Image Generated by Meta AI रहे दुनिया में कहीं भी पर इस दिन संग आते हैं  बिखरे बिखरे मोती छठ के धागे में बंध जाते हैं...  ये चार दिन साथ पूरा परिवार होता है,  कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है...  भोरे भोर नहाकर सब कद्दू भात खाते हैं,  सात्विक भोजन का अर्थ सारी दुनिया को समझाते हैं,  साफ़ हमारा अच्छी तरह घर द्वार होता है,  कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है...  लकड़ी के चूल्हे पर खरना का प्रसाद बनाते हैं  बच्चे बूढे रोटी खीर, केले के पत्ते पर खाते हैं  दिनभर की भूखी व्रती का ये एकमात्र फलाहार होता है  कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है...  अगले दिन, बाँस की टोकरी में सारे फल सजाते हैं  विश्व-प्रसिद्ध, सबसे स्वादिष्ट, ठेकुआ हम पकाते हैं...  पाँव में अलता और सिंदूर का श्रृंगार होता है  कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है...  मैथल - मगही में सभी लोकगीत गाते हैं  अमीर - गरीब नंगे पाँव चलके घाट आते हैं सर पर रखा दउरा जिम्मेदारी का भार होता है कुछ ऐसा पावन छठ का त्योहार होता है... फल फूल, धूप कपूर, घाट पर शोभ...

मेरे सपनों का भारत...

मेरे सपनों का भारत Art By Ananya Behera Drawn By : Anwesha Mishra कल रात को मैंने एक सपना देखा। सपने में वतन अपना देखा। मैंने देखा कि भारत बन गया है विकासशील से विकसित। जहाँ बच्चे से लेकर बूढ़े सभी थे शिक्षित। लोग कर चुका कर अदा कर रहे थे अपना फर्ज़। और काले धन से मुक्त होकर भारत पे नहीं था करोड़ों का कर्ज़। मेरे सपने में तो भारत अमेरिका के भी विकास के करीब था। उस भारत में, हरेक के पास रोज़गार और कोई नहीं गरीब था। जहाँ हर ओर मज़बूत सड़क, ऊँची इमारत और खेतों में हरयाली थी पर्याप्त। जहाँ विज्ञान का विकास और सर्वश्रेष्ठ थी यातायात। जहाँ उच्चतम तकनीकी विकास और विकसित था संचार। जहाँ नेता भलाई करते थे और शून्य पर था भ्रष्टाचार। मेरा सपना यहीं तक पहुँचा था कि हो गयी भोर। मेरी नींद टूट गई सुनकर गली में एक शोर। गली में कोई ऐसा गर्जित हुआ। कि स्वप्न को छोड़, वास्तविक भारत की ओर मेरा ध्यान आकर्षित हुआ। इस शोर ने मुझे देर से सोने की दे दी थी सजा। मैंने खिड़की खोलकर देखा कि शोर की क्या थी वजह? मैंन...