एक प्रश्न चिन्ह
![]() |
| Art By : Amrita Patnaik |
आओ मित्रों तुमको सुनाऊँ
एक बात अनोखी।
ये बात है बिलकुल सच्ची
ये बात है आँखों देखी।
संतों के इस देश में,
पूजते हैं लोग सरस्वती को।
लेकिन शर्म की बात है
पढ़ाते नहीं स्वयं की बेटी को।
पूजते हैं लोग अंबे को, काली को
कहते हैं इन्हें आदि शक्ति।
फिर भी लोगों को पता नहीं
आखिर क्या है नारी शक्ति।
पूजते हैं लोग मंदिर में बैठी लक्ष्मी को
जलाते हैं दीपक की बाती ।
लेकिन गृहणी रूपी लक्ष्मी को
मानते हैं पैरों की जूती।
बेटी, बहन, माँ - प्रेम की दायी,
नारी के रूप विभिन्न हैं ।
दुख की बात है, इसके सम्मान पर
आज भी एक प्रश्न चिन्ह है ।
?
-दीपक कुमार साहु
Deepak Kumar Sahu
4/10/2012
Word Meanings
![]() |
| Art By : Ananya Behera |
1.स्वयं - Own
2.आदि शक्ति - First / Source Energy
3.गृहणी - Wife
4.दायी - Giver
5.विभिन्न - Different froms


Comments
Post a Comment