Skip to main content

छोटी सी इल्तिजा


छोटी सी इल्तिजा 
Shot By : Preet Tripathy

इक छोटी सी इल्तिजा है, 
इतनी मशरूफ ना रहा करो। 
ये खामोशी जान ले लेती है, 
भला - बुरा कुछ तो कहा करो। 

पता है कितना कुछ कहना होता है? 
पर तुम मौजूद नहीं रहती। 
वक़्त पहले से माँग रखता हूँ,
इसके बावजूद नहीं रहती। 

दिन भर थक कर जब रात को 
गुफ्तगू करने का मन होता है। 
तुम्हें तब इतना मशगूल देख 
दिल को बहोत जलन होता है। 

पता है मैंने तुम्हारे लिए कुछ लिखा है? 
पर तुम्हारे पास सुनने का वक़्त ही कहाँ? 
आज भी वहीं इंतज़ार करता हूँ, 
तुम और मैं, मिलते थे जहाँ। 

हाँ पता है काम करती रहती हो। 
पर दो घड़ी खैरियत तो पूछ लिया करो। 
पता है तेरी बहोत याद आती है? 
लफ़्ज़ों में एहसासों को महसूस किया करो। 

किस से पूछूँ? कुछ सवाल हैं मेरे 
किस से कहूँ वो सब बातें? 
तेरे संग जिसका पता नहीं चलता था 
अब अकेले कटती नहीं वो रातें। 

कितने दिन हो गए, तुम्हारी आवाज़ सुने 
अब तो कोई मुझे डांटता भी नहीं। 
सफेद कागज़ और काली स्याही 
और किसी से मैं, ये ग़म बाँटता भी नहीं। 

हाँ सैकड़ों लोगों को जानता हूँ 
पर तेरे पैगाम का इंतज़ार रहता है। 
ये कैसा इश्क़ है जिसमें, दिल में हाँ 
और जुबाँ पे इंकार रहता है। 

तुम मिलने की वजह पूछती हो 
कैसे समझाऊँ हर ‘क्यूँ’ का जवाब नहीं होता। 
हाँ बार - बार देखना चाहता हूँ, क्यूँकि 
तुम जितना खूबसूरत, हर ख्वाब नहीं होता। 

पता है कितने दिनों से 
तुमने पूछा नहीं है कि “खाना खाया?” 
और जो आखिरी सवाल मैंने पूछा था 
उसका भी अब तक जवाब नहीं आया। 

सोचता हूँ उसे याद दिलाया जाए 
पर वो कहीं परेशान ना हो जाए, 
ये सोच कर डर जाता हूँ 
हर बार मैं ही क्यूँ पहल करूँ? 
शायद इस अना के लिए ठहर जाता हूँ। 

सितारों की बस्ती में घूमते घूमते 
इस कदर ना मशगूल हो जाना। 
जमीं पर रहने वाले इस दीपक को 
तुम कहीं भूल ना जाना। 

ये काम है या इंतकाम है 
या इम्तेहान है मेरे प्यार का? 
इंतज़ार था, इंतज़ार है 
इंतज़ार रहेगा तेरे प्यार का… 
-दीपक कुमार साहू 
-Deepak Kumar Sahu 
05th March 2018
08 : 26 : 17 PM

शब्दार्थ
इल्तिजा - Request
मशरूफ - Busy
गुफ्तगू - Chat
मशगूल - Busy
खैरियत - asking welfare
पैगाम - message
अना - ego
इंतकाम - revenge
इम्तेहान - test

Comments

Popular posts from this blog

तुम, मैं और दो कप चाय।

Art By : Amrita Patnaik  दिसम्बर की ठंड और मुझसे दूर तुम। मानो खुद के ही शहर में हो गया मैं गुम। आज भी हर सुबह, वो शाम याद आए, तुम, मैं और दो कप चाय । कड़कती ठंड में भी तुम जैसे, सुबह की हल्की धूप। ढलती शाम में भी निखरते चाँद का प्रतिरूप। वो सारे शाम, जो हमने साथ बिताए, तुम, मैं और दो कप चाय । साथ चलते - चलते उस शाम, तुमने चाय की फरमाइश की। और मेरे ना कहने की तो कोई गुंजाइश न थी। बहुत खूबसूरत लगती हो जब, होठों की मुस्कान, आँखों में आ जाए, तुम, मैं और दो कप चाय । बनते चाय में आता उबाल, जैसे तुम्हारे नाक पर गुस्सा। छोटी - मोटी नोकझोंक, वो भी हमारे प्यार का हिस्सा। तेरा मुझे डाँटना, आज भी मुझे रिझाए, तुम, मैं और दो कप चाय । दोनों हाथों से चाय का गिलास पकड़कर, तुम्हारा वो प्यार से फूँक लगाना। उन प्यारी - प्यारी अदाओं से दिल में मीठा हूँक उठाना। फिर गिलास को चूमती वो गुलाबी होंठ, हाय!!!! तुम, मैं और दो कप चाय । हर चुस्की पर सुकून से तेरा, वो आँखें बंद कर लेना। और खुली आँखों से तुम्हें तकते - तकते मेरा जी भर

मेरे सपनों का भारत...

मेरे सपनों का भारत Art By Ananya Behera Drawn By : Anwesha Mishra कल रात को मैंने एक सपना देखा। सपने में वतन अपना देखा। मैंने देखा कि भारत बन गया है विकासशील से विकसित। जहाँ बच्चे से लेकर बूढ़े सभी थे शिक्षित। लोग कर चुका कर अदा कर रहे थे अपना फर्ज़। और काले धन से मुक्त होकर भारत पे नहीं था करोड़ों का कर्ज़। मेरे सपने में तो भारत अमेरिका के भी विकास के करीब था। उस भारत में, हरेक के पास रोज़गार और कोई नहीं गरीब था। जहाँ हर ओर मज़बूत सड़क, ऊँची इमारत और खेतों में हरयाली थी पर्याप्त। जहाँ विज्ञान का विकास और सर्वश्रेष्ठ थी यातायात। जहाँ उच्चतम तकनीकी विकास और विकसित था संचार। जहाँ नेता भलाई करते थे और शून्य पर था भ्रष्टाचार। मेरा सपना यहीं तक पहुँचा था कि हो गयी भोर। मेरी नींद टूट गई सुनकर गली में एक शोर। गली में कोई ऐसा गर्जित हुआ। कि स्वप्न को छोड़, वास्तविक भारत की ओर मेरा ध्यान आकर्षित हुआ। इस शोर ने मुझे देर से सोने की दे दी थी सजा। मैंने खिड़की खोलकर देखा कि शोर की क्या थी वजह? मैंन

जरूरी था...?

जज सहाब की मोहर ने मुझे  अकेले रोता छोड़ दिया...  साथ जन्म के रिश्ते को  कानूनी पंडितों ने तोड़ दिया...  कैसे बाटेंगे वो दिन और रात  जो तुमने हमने साथ गुजारे...  ठीक है सारे अच्छे दिन तुम्हारे  और बाकी बुरे दिन हमारे....  चलो उज्जवल भविष्य तुम्हें मुबारक  वो बिता हुआ अतीत मेरे हिस्से है...  तुम्हारी मानो तो तुम सही, मेरी मानो तो मैं  किरदार सभी समान लेकिन अलग अलग किस्से हैं...  ईश्वर की कृपा से बस एक बेटा है  जो तुम्हें मुझसे ज्यादा चाहता है,  माँ - माँ की लत लगाए  तुम्हारे पल्लू से बंधा रहता है,  उसे सोमवार से शनिवार तुम रख लेना,  इतवार मुझे दे देना बस... बेटे से रोज मिलना भी मना है,  सरकारी फरमान ने यूँ किया बेबस...  सारे बर्तन चूल्हा चौकी तुम ले जाना, खाना बनाना तो मैंने कभी सीखा ही नहीं.. जीवन में तुम्हारे आने के बाद,  रसोई का चेहरा मैंने देखा ही नहीं..  हर महीने तुम्हें पैसे भिजवा दूँगा  पर जेब से मेरी अब पैसे कौन निकालेगा... दूध का खर्चा, धोबी का बकाया,  इन सब का हिसाब कौन संभालेगा...  शादी का जोड़ा तुम लेकर जाना पर  शादी की एल्बम मत ले जाना...  तुम्हें तो पता है मुझे कितना पसंद