Skip to main content

कौन कहता है?

कौन कहता है? 
Art By : Ananya Behera
Art By : Ananya Behera 

कौन कहता है वो पत्थर की बनी है? 
पिघल जाएगी, दिल की बातें कह कर तो देखो। 
कौन कहता है मंज़िल, सफर से बड़ी है? 
एक बार उसके संग, बह कर तो देखो। 

कौन कहता है वो प्यार जताती नहीं? 
दो पल संग उसके, बीताकर तो देखो। 
कौन कहता है वो किसी को अपनाती नहीं? 
दिल के गिले - शिकवे, मिटाकर तो देखो। 

कौन कहता है वो दुर्गा हो नहीं सकती? 
उसके गुस्से को कभी संभालकर तो देखो। 
कौन कहता है मोहब्बत हो नहीं सकती? 
उसके आँखों में आँखें डालकर तो देखो। 

कौन कहता है कुछ भी मुश्किल नहीं है? 
वो रूठे तो एक दफा, मनाकर तो देखो। 
कौन कहता है उसे कुछ भाता नहीं है? 
उसके लिए एक कविता बनाकर तो देखो। 

कौन कहता है वो किसी से झगड़ती नहीं है? 
उसके सामने, मेरी बुराई करके तो देखो। 
कौन कहता है मासूमियत अब दिखती नहीं है? 
नींद से उठकर उस जैसी अंगड़ाई भरके तो देखो। 

कौन कहता है अब बारिश होती नहीं है? 
एक दफा उसको, रुलाकर तो देखो। 
कौन कहता है अब फूल खिलते नहीं हैं? 
यूँ-ही बेवजह उसे हँसाकर तो देखो। 

कौन कहता है वो प्यार करेगी नहीं? 
मेरी तरह दिल और जान दे कर तो देखो। 
कौन कहता है अब वो शर्माती नहीं है? 
उसके सामने मेरा नाम लेकर तो देखो। 

कौन कहता है ईश्वर दिखते नहीं हैं? 
मेरी नज़र से, उसे कभी निहारकर तो देखो। 
कौन कहता है जीत सबसे बड़ी है? 
प्यार में ये दिल कभी, हार कर तो देखो।

कौन कहता है जीवन - सफर छोटा नहीं है? 
उसके संग चार कदम, चलकर तो देखो।
कौन कहता है शाम खूबसूरत नहीं है? 
थाम उसका हाथ कभी, टहलकर तो देखो। 

कौन कहता है समय थमता नहीं है? 
उसे मुस्कुराते वक़्त, ताक-कर तो देखो। 
कौन कहता है वो कहीं मिलती नहीं है? 
दिल में मेरे कभी, झाँक कर तो देखो। 

कौन कहता है वो सपने देखती नहीं? 
मेरी तरह बातें करके, सुलाकर तो देखो। 
कौन कहता है जग में, कुछ नामुमकिन नहीं है? 
उसे प्यार करके कभी, भुलाकर तो देखो। 

-दीपक कुमार साहू
-Deepak Kumar Sahu
15/08/2017
05:44:40 PM
Art By : Anwesha Mishra

Word Meanings 

गिले - शिकवे - Differences / Complaints
मासूमियत - Innocence
एक दफा - Once
बेवजह - without a reason
निहारना - to gaze
टहलना - to roam around
ताक - to gaze

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तुम, मैं और दो कप चाय।

Art By : Amrita Patnaik  दिसम्बर की ठंड और मुझसे दूर तुम। मानो खुद के ही शहर में हो गया मैं गुम। आज भी हर सुबह, वो शाम याद आए, तुम, मैं और दो कप चाय । कड़कती ठंड में भी तुम जैसे, सुबह की हल्की धूप। ढलती शाम में भी निखरते चाँद का प्रतिरूप। वो सारे शाम, जो हमने साथ बिताए, तुम, मैं और दो कप चाय । साथ चलते - चलते उस शाम, तुमने चाय की फरमाइश की। और मेरे ना कहने की तो कोई गुंजाइश न थी। बहुत खूबसूरत लगती हो जब, होठों की मुस्कान, आँखों में आ जाए, तुम, मैं और दो कप चाय । बनते चाय में आता उबाल, जैसे तुम्हारे नाक पर गुस्सा। छोटी - मोटी नोकझोंक, वो भी हमारे प्यार का हिस्सा। तेरा मुझे डाँटना, आज भी मुझे रिझाए, तुम, मैं और दो कप चाय । दोनों हाथों से चाय का गिलास पकड़कर, तुम्हारा वो प्यार से फूँक लगाना। उन प्यारी - प्यारी अदाओं से दिल में मीठा हूँक उठाना। फिर गिलास को चूमती वो गुलाबी होंठ, हाय!!!! तुम, मैं और दो कप चाय । हर चुस्की पर सुकून से तेरा, वो आँखें बंद कर लेना। और खुली आँखों से तुम्हें तकते - तकते मेरा जी भर

मेरे सपनों का भारत...

मेरे सपनों का भारत Art By Ananya Behera Drawn By : Anwesha Mishra कल रात को मैंने एक सपना देखा। सपने में वतन अपना देखा। मैंने देखा कि भारत बन गया है विकासशील से विकसित। जहाँ बच्चे से लेकर बूढ़े सभी थे शिक्षित। लोग कर चुका कर अदा कर रहे थे अपना फर्ज़। और काले धन से मुक्त होकर भारत पे नहीं था करोड़ों का कर्ज़। मेरे सपने में तो भारत अमेरिका के भी विकास के करीब था। उस भारत में, हरेक के पास रोज़गार और कोई नहीं गरीब था। जहाँ हर ओर मज़बूत सड़क, ऊँची इमारत और खेतों में हरयाली थी पर्याप्त। जहाँ विज्ञान का विकास और सर्वश्रेष्ठ थी यातायात। जहाँ उच्चतम तकनीकी विकास और विकसित था संचार। जहाँ नेता भलाई करते थे और शून्य पर था भ्रष्टाचार। मेरा सपना यहीं तक पहुँचा था कि हो गयी भोर। मेरी नींद टूट गई सुनकर गली में एक शोर। गली में कोई ऐसा गर्जित हुआ। कि स्वप्न को छोड़, वास्तविक भारत की ओर मेरा ध्यान आकर्षित हुआ। इस शोर ने मुझे देर से सोने की दे दी थी सजा। मैंने खिड़की खोलकर देखा कि शोर की क्या थी वजह? मैंन

जरूरी था...?

जज सहाब की मोहर ने मुझे  अकेले रोता छोड़ दिया...  साथ जन्म के रिश्ते को  कानूनी पंडितों ने तोड़ दिया...  कैसे बाटेंगे वो दिन और रात  जो तुमने हमने साथ गुजारे...  ठीक है सारे अच्छे दिन तुम्हारे  और बाकी बुरे दिन हमारे....  चलो उज्जवल भविष्य तुम्हें मुबारक  वो बिता हुआ अतीत मेरे हिस्से है...  तुम्हारी मानो तो तुम सही, मेरी मानो तो मैं  किरदार सभी समान लेकिन अलग अलग किस्से हैं...  ईश्वर की कृपा से बस एक बेटा है  जो तुम्हें मुझसे ज्यादा चाहता है,  माँ - माँ की लत लगाए  तुम्हारे पल्लू से बंधा रहता है,  उसे सोमवार से शनिवार तुम रख लेना,  इतवार मुझे दे देना बस... बेटे से रोज मिलना भी मना है,  सरकारी फरमान ने यूँ किया बेबस...  सारे बर्तन चूल्हा चौकी तुम ले जाना, खाना बनाना तो मैंने कभी सीखा ही नहीं.. जीवन में तुम्हारे आने के बाद,  रसोई का चेहरा मैंने देखा ही नहीं..  हर महीने तुम्हें पैसे भिजवा दूँगा  पर जेब से मेरी अब पैसे कौन निकालेगा... दूध का खर्चा, धोबी का बकाया,  इन सब का हिसाब कौन संभालेगा...  शादी का जोड़ा तुम लेकर जाना पर  शादी की एल्बम मत ले जाना...  तुम्हें तो पता है मुझे कितना पसंद