ये बात ना जुबानी,
अधूरे texts, कुछ smilies,
कई backspaced emotions,
And,
Ok ,Tq और hmm तक की कहानी!
मैने की शिद्दत से इश्क़ ए मोहब्बत,
पर
शायद ही वो चाहती थी,
चैटिंग यूँ करती,
मानो ,
दूर हम से कही उनसे भगाती थी,!!
लेकिन ये भी बात थी,
आशिक़ कई थे उनके,
और, रिप्लाई
Late में पर,
जरूर आ जाता था,
Hmm,
K,
Ya phir ye😂,!
समझ सकते है आप,
एक ने प्यार किआ,
दूसरे ने friendzone,
गज़ब खेल है ये,
कहती थी,
रखती लगाव हमसे सिर्फ,
फिर भी,
Bday night ,12 बजे
हमारा ही काट दिया फ़ोन!!😢😢
बाद उस घटना के,
सलाह उड़ता आया कंधे मेरे,
बेटा भूल जा,
वो है सपना,
और तू है सच,
फरसीते ने कहा
【 bhai sun ," tu uss ladki se bach】>
बाद उसके,
बे रात call आया उस bhootni ☠️👹का,
पर उठा कर फ़ोन मैं हो गया चुप
वो बोलती रही, मैंने कहा न कुछ..
रात गए रात,
बीत के आया
पर दुरुस्त ,
समझ आ गया मुझे सब कुछ,☺️
लगे कई महीने मुझे,
आशिक़ से फिर
आवारा बनने में,
और ये भी
बड़ा
खूब लगता है
माँ- बाप का सहारा बनने में!
Finally
One day
She texted me in the last,
Hey - "what happened"
&
After 4 days i replied
°K👍
,Tq,
Hmm,.
और तेरा - मेरा कहानी हुई खत्म,👍
Tata☺️☺️☺️
`writer•
`shiva rajak".
Januray 20.
11: 22 pm.
Bhai Dil khush kar diya tune to
ReplyDelete