क्या करूँ?
Image Credit : Meta AI
कोई दिल को इतना भा जाए तो क्या करूँ?
वो आँखों में देख के मुस्कुराए तो क्या करूँ?
उससे प्यार नहीं करने का, वादा तो कर लिया,
वो बिंदी लगा के आ जाए तो क्या करूँ?
शर्माने का काम तो उसका होना चाहिए,
वो हद से ज्यादा पास आ जाए तो क्या करूँ?
बंद कमरे में रहने की आदत सी हो गयी थी
वो सरे बाजार मुझे घुमाए तो क्या करूँ?
दुनिया से छिपा के रखना तो चाहता था उसे
मेरे बाहों में वो अपना हाथ सजाए तो क्या करूँ?
उसे छुने से परहेज तो कर रखा था मैंने,
वो हाथों से खाना खिलाए तो क्या करूँ?
उससे बातें - वातें, बंद कर दूँगा सोचा था,
वो सामने मेरे रख दे चाय तो क्या करूँ?
कर देंगे नजर-अंदाज उसकी बातों को
वो आँखों से आँखें मिलाए तो क्या करूँ?
ये उजड़ा दिल आबाद ना होगा, मान लिया था,
कोई बस जाए बिना किराए तो क्या करूँ?
रूठ जाने का इरादा तो कर लिया था मैंने
वो काजल लगा के आ जाए तो क्या करूँ?
बहुत कोशिश की थी यार!! कि उससे प्यार ना करूँ,
वो साड़ी पहन के झुमके लहराए तो मैं क्या करूँ?
-दीपक कुमार साहू
19th May 2025
12 :16 : 59 AM
Shadi karlo Bhai
ReplyDelete😂😂Ok sir... Pehle aap
DeleteKahin Pyaar to hua nhiii ❤️❤️❤️
ReplyDelete🙏
Delete