Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

तुम मिलने आई नहीं

तुम मिलने आई नहीं  Image generated by Meta AI आईने के सामने कई दफा  प्यार का इजहार किया था  आज के दिन के लिए मैंने कैसे  खुद को तैय्यार किया था  ये बात मैंने किसी को बताई नहीं...  दिन ढल गया तुम मिलने आई नहीं... सोचा था मैंने कि आज तुमको  माता के दरबार लेकर जाऊँगा,  चरणों में गिरकर माता के मैं  अपने हिस्से का प्यार लेकर आऊंगा  क्या मैं इतना बुरा हूँ? मुझमें कोई अच्छाई नहीं?  दिन ढल गया तुम मिलने आई नहीं... तुम्हें मेरे शहर की नदी, झरने  और ठंडी हवा से मिलाने की जरूरत है  उन्हें भी तो दिखाऊँ कि  कोई उनसे भी खूबसूरत है  और इक गाने की फर्माइश थी जो तुमने सुनाई नहीं  दिन ढल गया तुम मिलने आई नहीं...  इक अच्छी फिल्म लगी है  और दो टिकटें मेरे पास हैं,  आज शाम हम वहाँ जाते  जहाँ की पानीपुरी बहोत खास है  अभी तो तुमने खाई है पिपलानी की मिठाई नहीं  दिन ढल गया तुम मिलने आई नहीं... मैंने तुम्हारे जन्मदिन का  केक मंगाकर रखा था  एक छोटा सा तोहफा भी  मैंने पैक कराकर रखा था  ...

माँ का खत

माँ का खत   Image Generated by Meta AI  ईट जोड़कर छोड़ दिया है,  अब पलस्तर ना करवाएंगे ...  बेटा तेरी नौकरी होगी  तो छत पर घर बनवाएंगे...  छत ढालने के पैसे नहीं हैं, अभी खप्पर ही लगवाएंगे... बेटा तेरी नौकरी होगी,  तो छत पर घर बनवाएंगे...  बरसात में खप्पर चुने लगेगा,  तो घर के सारे बर्तन लगवाएंगे,  बेटा तेरी नौकरी होगी,  तो छत पर घर बनवाएंगे...  कोचिंग के फीस के लिए खेत बेचा था,  वो इक दिन वापस खरीद ले आएंगे  बेटा तेरी नौकरी होगी,  तो छत पर घर बनवाएंगे...  इस बार की फसल खराब हो गई बेटा,  पर चिंता मत कर, हम आधे पेट तो खाएंगे...  बेटा तेरी नौकरी होगी,  तो छत पर घर बनवाएंगे... मेरे सोने के गहने गिरवी कर के  तेरे महीने के ख़र्चे भिजवाएंगे,  बेटा तेरी नौकरी होगी,  तो छत पर घर बनवाएंगे...  तेरी छोटी बहन कुंवारी है बेटा,  पैसे आने पर उसका सुहाग सजाएंगें बेटा तेरी नौकरी होगी,  तो छत पर घर बनवाएंगे...  तेरी बड़ी बहन के ससुराल वालों ने कहा है  कि मोटरसाइकिल दोगे तो...

प्यार नहीं करता

 प्यार नहीं करता Image Generated by Meta AI दूरी बढ़ी और बढ़ती गई और दो शख्स आम हो गए, दो अलग शहर में हम दो प्रेमी घड़ी के ग़ुलाम हो गए, पल पल खबर रखने वाला अब, याद इकबार नहीं करता वो करता है मुझसे प्यार, या प्यार नहीं करता... दिनभर रहता काम में मशगूल रात में थककर सो जाता है, मुझको वो शक्स वापस चाहिए जो हँसकर मुझमें खो जाता है, अब मैं बिंदी ना लगाऊँ, तो वो इंकार नहीं करता वो करता है मुझसे प्यार, या प्यार नहीं करता... अब कहता है कि छुट्टी नहीं है जिसने मिलने के वादे हजार किए थे, कॉलेज के ही दिन अच्छे थे, जब कूद के दीवारें पार किए थे, जिसका हर पल मेरा था, वो मेरे हिस्से इतवार भी नहीं करता वो करता है मुझसे प्यार, या प्यार नहीं करता.... हर सुबह उठकर सबसे पहले उसे मेरी आवाज की ख्वाहिश थी, मैं थोड़ा सा गुनगुना लूँ तो बस उसकी गाने की फर्माइश थी, अब मेरा गाना उसके दिल को बेकरार नहीं करता, वो करता है मुझसे प्यार, या प्यार नहीं करता... वो लड़का मुझसे लड़ता नहीं अब, रूठ जाऊँ तो मनाता नहीं, जो कहता था रानी बना कर रखेगा वो थोड़े से नखरे भी उठाता नहीं, जिसे पाकर मुझे ...