कुछ हालचाल की बात...
कुछ हाल फिलहाल की बात...
कुछ मलाल की बात...
जीवन के जंजाल की बात...
ऐसे ही हम महफिल की शुरुआत करेंगे,,
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
कुछ इधर की बात...
कुछ उधर की बात...
जिधर जा के शर्म भी शर्मा जाए,,
जी हाँ उस कदर की बात...
अच्छी बुरी सारी हद को पार करेंगे,,
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
कुछ यार की बात...
कुछ दिलदार की बात...
कुछ इज़हार की बात...
कुछ इकरार की बात...
टूटे दिल के डॉक्टर बनके ऐसा उपचार करेंगे,,
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
कुछ हमारी बात...
कुछ तुम्हारी बात...
दिल को सुकून दे जाए,,
ऐसी कोई प्यारी बात...
दोस्त की ताकत याद दिलाकर उत्साहित दिन रात करेंगे,,
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
कुछ हँसी की बात....
कुछ खुशी की बात...
कुछ उन्हीं की बात...
कुछ जिंदगी की बात...
जैसी भी हो ज़रूरत, मदद हम हाथोंहाथ करेंगें
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
कुछ मिलने की बात....
कुछ बिछड़ने की बात
कुछ करने की बात....
थोड़ा लड़ने की बात,,
जो भी मनमुटाव, हम सब राख करेंगे
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
कुछ कसमें खाने की बात...
कुछ निभाने की बात...
किसी के दिल में आने से...
किसी के दिल से जाने की बात,,
आजकल किसके लिए धड़क रहा है इसका दिल, मालूमात करेंगे...
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
कुछ खोया पाने की बात...
करीब आके दूर जाने की बात...
कुछ तरसाने की बात...
कुछ हमें सताने की बात...
गालियाँ दे दे कर मन के भड़ास को साफ़ करेंगे
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
कुछ उन यादों की बात....
टूटे वादों की बात
जो संग मिल कर सजाए थे हमने
हाँ उन ख्वाबों की बात
साथ मिलकर फिर से किसी बिजनेस की शुरुआत करेंगे
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
कुछ कही हुई बात...
कुछ अनकही बात
कुछ कुछ गलत
और कुछ सही बात...
माँ... आज रात का खाना हम सब साथ करेंगे...
आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
-दीपक कुमार साहू
16/05/2021
12:50 PM
Gajab...
ReplyDeleteThanks bhai😇
DeleteMost relatable poem till date bhai!
ReplyDeleteThanks a lot bhai 😇
DeleteAwesome 👌👌
ReplyDeleteThanks 🎓
DeleteMast hai bhai
ReplyDeleteThank you bhai 😇
DeleteLovely
ReplyDeleteThanks Manasvi😇
Deleteमाँ... आज रात का खाना हम सब साथ करेंगे...
ReplyDeleteआज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...
Waah waah kya line hai ek dum relate kar diya ❤️👌🏼
Thank you so much bhai 😇
Delete