Image generated by Meta AI एक लड़की है किसी के फोन का यूँ ही इंतजार करूं, दिल कह तो रहा है फिर से प्यार करूं, इक दोस्ती है जो गहराने लगी है,, एक लड़की है जो पसंद आने लगी है... ना उसका कोई घर ना मेरा डगर है, हम दोनों का अपना अलग ही सफर है, आते जाते हर मोड़ वो टकराने लगी है,, एक लड़की है जो पसंद आने लगी है... वो एक मीठा सा दर्द होने लगा है, मन फिर किसी के जुल्फों में खोने लगा है, उसकी हँसी मेरे दिल पे छाने लगी है,, एक लड़की है जो पसंद आने लगी है... दिल टूटा था मेरा, ठोकरें भी खाईं हैं, मोहब्बत में आँसू उसने भी बहाई हैं, एक दूसरे को देख के, वो पीड़ा जाने लगी है,, एक लड़की है जो पसंद आने लगी है... "पता है आज क्या हुआ?" ये सुनने को बेताब रहता हूँ वो दो पल मुस्कुरा दे... इसी में आबाद रहता हूँ दिन की छोटी बड़ी बातें मुझे बताने लगी है,, एक लड़की है जो पसंद आने लगी है... एक अर्से बाद कोई मिला जो मेरे जैसा है, जिसके लिए जरूरी है, कि इंसान दिल से कैसा है, जो मुझे समझ कर, दिल में प्यार जगाने लगी है,, एक ...
The 'Poet' made the 'Poem' &
The 'Poem' made the 'Poet'