Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

आज दोस्त मिलने आए हैं

  कुछ हालचाल की बात... कुछ हाल फिलहाल की बात...  कुछ मलाल की बात...  जीवन के जंजाल की बात...  ऐसे ही हम महफिल की शुरुआत करेंगे,,  आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे...  कुछ इधर की बात...  कुछ उधर की बात... जिधर जा के शर्म भी शर्मा जाए,,  जी हाँ उस कदर की बात...  अच्छी बुरी सारी हद को पार करेंगे,,  आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे... कुछ यार की बात...  कुछ दिलदार की बात...  कुछ इज़हार की बात...  कुछ इकरार की बात...  टूटे दिल के डॉक्टर बनके ऐसा उपचार करेंगे,,  आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे... कुछ हमारी बात... कुछ तुम्हारी बात...  दिल को सुकून दे जाए,, ऐसी कोई प्यारी बात... दोस्त की ताकत याद दिलाकर उत्साहित दिन रात करेंगे,,  आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे... कुछ हँसी की बात....  कुछ खुशी की बात... कुछ उन्हीं की बात...  कुछ जिंदगी की बात...  जैसी भी हो ज़रूरत, मदद हम हाथोंहाथ करेंगें  आज दोस्त मिलने आए हैं, घंटों बात करेंगे... कुछ मिलने की बात....  कुछ...